गाजीपुर, नवम्बर 26 -- दिलदारनगर। बदलते मौसम का असर ट्रेनों के परिचालन पर साफ दिखने लगा है। हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन की अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। प्रतिदिन कई प्रमुख ट्रेनें लेट हो रही हैं। अप दिशा में पटना-कुर्ला एक्सप्रेस डेढ़ घंटा, विभूति एक्सप्रेस ढाई घंटा, श्रमजीवी एक्सप्रेस तीन घंटा, कुम्भ एक्सप्रेस तीन घंटा देर से पहुंची। वहीं डाउन दिशा में डीडीयू-पटना पैसेंजर दो घंटा, मगध एक्सप्रेस एक घंटा और कुम्भ एक्सप्रेस दस घंटे की देरी से दिलदारनगर स्टेशन पहुंची। इससे यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...