बुलंदशहर, फरवरी 2 -- कोलकाता से कालका जाने वाली हावड़ा-कालका एक्सप्रेस और एचएडी पैंसजर अप-डाउन में रद रही। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। खुर्जा जंक्शन पर सुबह और शाम के समय पहुंचने वाली हाथरस-अलीगढ़-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन शनिवार को अप-डाउन में रद रहीं। इसके अलावा कोलकाता से चलकर कालका जाने वाली हावड़ा-कालका एक्सप्रेस भी रद रही। जिस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा आम्रपाली एक्सप्रेस दो घंटे, फरक्का डेढ़ घंटे, महानंदा और गोमती एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दो-दो घंटे देरी से रहीं। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनों के रद रहने और देरी से चलने को लेकरस्टेशन पर एनाउंसमेंट कराया गया। जिससे यात्रियों को ट्रेनों की समय सारिणी की जानकारी हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...