भदोही, फरवरी 9 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे के जंगीगंज हाल्ट पर सुविधाओं का घोर अभाव है। इसके कारण यात्रियों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों ने कहा कि महाकुम्भ को लेकर रेलवे के अफसरों ने स्टेशनों, हाल्टों पर विकास कराने का दावा किया था, लेकिन उक्त हाल्ट की समस्याओं को दूर नहीं कराया गया। हाल्ट पर अनारक्षित गाड़ियों का टिकट नहीं मिल रहा है। पेयजल का अभाव, बैठने का इंतजाम नहीं है। इतना ही नहीं, बरसात एवं धूप में गाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। नियमित सफाई नहीं की जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने रेलवे के आला अधिकारियों से समस्याओं का संज्ञान लेकर उसका निदान कराने की मांग की, ताकि यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...