कन्नौज, दिसम्बर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के उड़ेलापुर गांव में दोपहर बाद एक महिला की घर पर हालत बिगड़ गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के गांव उड़ेलापुर निवासी विधवा सावित्री देवी (60) पत्नी तेज सिंह अपने पुत्र संजय सिंह के साथ सुबह 11 बजे पैर में फुंसी की दवा लेने नगर के कायमपुर रोड स्थित डाक्टर से दवा लेने गई थी। दवा लेने के बाद सावित्री बेटे के साथ वापस घर पहुंच गई। परिजनों का आरोप है कि दवा खाने के बाद सावित्री की हालत बिगड़ गई। परिजन जब तक डाक्टर के पास ले जाते तब तक उनकी मौत हो गई। परिजनों ने डाक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए पुलिस...