बेगुसराय, नवम्बर 7 -- नावकोठी,निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव का मतदान छह नवंबर को समाप्त हो गया। चुनाव संपन्न होते ही लोग हार-जीत का समीकरण सुलझाने में लग गये हैं। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता अपने प्रत्याशी की जीत का गणित समझा रहे हैं। कोई जोड़-घटाव कर जीत की बात करते हैं तो कोई उसकी बात को तर्क देकर काटते हैं। चाय-पान की दुकान चर्चा का केन्द्र स्थल बना हुआ है। बखरी विधानसभा चुनाव में नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। इनमें महागठबंधन से भाकपा प्रत्याशी सूर्यकांत पासवान, एनडीए गठबंधन के लोजपा आर से संजय पासवान, जन सुराज से डॉ संजय पासवान के अलावा किरण कुमारी, गौतम सदा, विकास कुमार सहित कुल नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 14 नवंबर को है। यों एनडीए प्रत्याशी के समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त नजर आ रहे हैं वहीं महागठबंधन प्रत्याशी भाकपा, राजद का...