अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बारहसैनी कॉलेज सोसायटी के हाल ही में संपन्न चुनाव में पुनर्मतगणना की मांग को निर्वाचन अधिकारी ने खारिज कर दिया है। यह मांग कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव कुमार और संयुक्त सचिव (कनिष्ठ पद) की उम्मीदवार स्वाति गुप्ता द्वारा हारने के बाद की गई थी। इस संबंध में निर्वाचन अधिकारी ने दोनों प्रत्याशियों को पत्र जारी कर अपना स्पष्ट पक्ष रखा है। निर्वाचन अधिकारी ने पत्र में बताया कि 22 दिसंबर को मतगणना पूरी होने के बाद रात करीब 10.30 बजे प्रत्याशियों की ओर से पत्र प्राप्त हुआ। पत्र में पुनर्मतगणना की मांग की गई थी। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, चुनाव प्रक्रिया के दौरान कुल सात पदाधिकारियों के लिए एक साथ मतगणना की गई, जिसमें कोषाध्यक्ष पद पर पांच तथा संयुक्त सचिव कनिष्ठ पद पर दो प्रत्याशी निर्वाचित घोष...