पटना, जून 27 -- चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवाल पर जदयू ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। पार्टी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि यह कहीं न कहीं विपक्ष द्वारा अभी से अपनी हार का बहाना तलाशने जैसा है। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष विधानसभा चुनाव में अपनी संभावित हार से भयभीत है। इसी घबराहट में वह लोकतंत्र की नियमित और पारदर्शी प्रक्रियाओं पर सवाल उठाकर उन्हें कटघरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसी निष्पक्ष और संवैधानिक संस्था की विश्वसनीयता पर उंगली उठाना लोकतांत्रिक परंपराओं का खुला अपमान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...