गाज़ियाबाद, अगस्त 26 -- लोनी। लोनी थानाक्षेत्र में हार्न बजाने से रोकने पर पड़ोसी ने युवक पर सरिया से हमला कर दिया। घटना 21 अगस्त को देर रात की है, जिसमें पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाला अयान 21 अगस्त की देर रात एक बजे घर लौटा। वह कार का लगातार हॉर्न बजा रहा था। पड़ोसी शाकिर ने बताया कि हॉर्न की आवाज से उनकी आंख खुल गई। भाई अजीम ने हार्न बजाने से मना किया तो अयान ने गाली-गलौज की। विरोध पर आरोपी कार से निकला और अजीम के सिर पर सरिया मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। उन्होंने भाई को प्राथमिक उपचार दिला रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...