कौशाम्बी, मई 24 -- सैनी कोतवाली के कनवार में दबंगों ने हार्न बजाने पर बाइक सवार को पीटकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सैनी कोतवाली के कनवार का मजरा मेड़ीपुर निवासी सुशील कुमार पुत्र राम प्रवेश ने सैनी पुलिस को शिकायत पत्र देकर बताया कि शुक्रवार की सुबह वह दादा के लड़के को बुलाने बाइक से अजुहा जा रहा था। सुशील का आरोप है कि कनवार गांव के पास आधा दर्जन के करीब लोग बीच सड़क पर बाइक खड़ी किए थे। जब उसने बाइक का हॉर्न बजाया तो दबंगों ने उसे गाली-गलौज दी। इसका विरोध करने पर दबंगों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया। साथ ही उसका मोबाइल तोड़ दिया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...