गढ़वा, फरवरी 3 -- भवनाथपुर। प्रखंड में सड़क पर एक मोटरसाइकिल चालक द्वारा हॉर्न मारकर साइड मांगने पर दूसरे मोटरसाइकिल चालक ने गुस्से में आकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में मकरी निवासी मोटरसाइकिल चालक कर्ण राज भारती घायल हो गया। पुलिस ने उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया। वही दोनों मोटरसाइकिल चालकों ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस दोनों आवेदनों की जांच कर रही है। कर्ण राज भारती ने बताया कि वह कोचिंग सेंटर से मकरी घर जा रहा था। मोटरसाइकिल से साइड लेने के लिए हॉर्न बजाया। उसी क्रम में उसके गांव के ही मोटरसाइकिल चालक जय मंगल पासवान ने गाड़ी रोककर पहले तो बहस की और फिर बाद में मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं जय मंगल ने अरोप लगाया है कि वह अपने मोटरसाइकिल से अपनी पत्नी के साथ मकरी घर जा रहा था। उस...