फरीदाबाद, अप्रैल 30 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हार्डवेयर-सोहना रोड पर जाम की समस्या देखते हुए बंद पड़ी एक लेन को अस्थाई रूप से खोल दिया गया है, जिससे हजारों वाहन चालकों को राहत मिली है। हालांकि सड़क के चौड़ीकरण का काम जारी रहेगा। हार्डवेयर सोहना रोड औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-24 और 25 को जोड़ने वाली प्रमुख सड़कों में शामिल है। सड़क से रोजाना करीब 10 हजार वाहन आवाजाही करते हैं। इस सड़क पर पिछले करीब 20 दिनों से मरम्मत कार्य चल रहा था, जगह-जगह गड्ढे भरने के साथ सड़क को दोनों तरफ से तीन-तीन फुट चौड़ा किया जा रहा था, जिसके चलते एक लेन को पूरी तरह बंद कर दिया गया था, जिससे विशेषकर सुबह और शाम के समय भारी जाम की स्थिति बन रही थी। ऑफिस, स्कूल और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के समय के साथ ट्रैफिक का दबाव इतना बढ़ गया कि कई बार वाहन चालकों को आधे घंटे...