फरीदाबाद, फरवरी 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हार्डवेयर प्याली रोड पर खस्ताहाल पार्क की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। नगर निगम की ओर से पार्क का नवनिर्माण तेजी से शुरू कर दिया गया है। यह पार्क क्षेत्र के लोगों के लिए सैर-सपाटे और मनोरंजन का एक नया केंद्र बनेगा। पार्क में व्यायाम के लिए उपकरण लगाए जाएंगे। बच्चों के झूलों और अन्य खेलकूद की विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। प्याली रोड स्थित इस पार्क की हालत कई सालों से खस्ताहाल बनी हुई है। पार्क में घास खत्म हो गई है। बच्चों के खेलने के लिए कोई सुविधा नहीं है। चाहरदीवारी टूट चुकी थी। सफाई कर्मचारी आसपास से कूड़ा इकट्ठा कर यहां फेंक रहे थे। नगर निगम की ओर से चुनाव से पहले पार्क का निर्माण कार्य शुरू हुआ, जो अब तेजी पकड़ने लगा है। अधिकारियों का कहना है कि पार्क के निर्माण से आसप...