दुमका, अक्टूबर 8 -- जामा। जामा थाना क्षेत्र के जामा पालाजोरी मुख्य मार्ग के आदर्श मध्य विद्यालय जामा के समीप एक हार्डवेयर दुकान में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार सेजाकोड़ा गांव की रीता कुमारी ने थाना पुलिस को आवदेन देकर बताया है कि विद्यालय के समीप उसके हार्डवेयर दुकान को पति भोलेनाथ मंडल एवं भतीजा ओमकार मंडल द्वारा संचालित किया जाता है। बीते शनिवार को प्रतिदिन की तरह शाम को दुकान बंद कर वे दोनों घर आ गए थे। रविवार सुबह दुकान खोला गया तो पता चला कि पीछे का वेंडिलेटर तोड़ा गया है। दुकान का सारा समान बिखरा हुआ है। सीसीटीवी कैमरा सेटअप, बैट्री इन्वाइटर, छड़, मोबिल, हाड्रोलिक तेल, तिरपाल, शील मशीन, बिजली बोर्ड, पंखा, मार्बल कटर मशीन आदि समानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। लगभग 3 लाख रुपये के चोरी का अनुमान ह...