बिहारशरीफ, फरवरी 22 -- हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़ 15 लाख की संपत्ति चुरायी एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा बाजार में एक हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चुरा ली गयी। घटना शुक्रवार की रात की है। बताया जाता हैं कि बाजार की अमित विजन हार्डवेयर दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने करीब 15 लाख रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान मालिक रंजीत कुमार ने बताया प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह आकर देखा तो शटर टूटा था। बेशकीमती सामान गायब थे। तेल्हाड़ा थाने में घटना की शिकायत की गयी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से राजद के युबा नेता आनन्द राज चिन्टू, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकिशोर टुनटुन, भाजपा के महामंत्री योगेश चचंद्रबंशी ने चिंता जतायी है।

हि...