झांसी, दिसम्बर 19 -- हाल में ज्वैलरी के शोरूम पर मामला थमा नहीं था कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात सेंट्रल जीएसटी ने एक हार्डवेयर गोदाम व शोरूम पर छापा मारा। कई घंटों तक शोरूम बंद कर दस्तावेज खंगालती रही। शुक्रवार तड़के तक चली कार्रवाई के बाद इलाके में दहशत का माहौल रहा। नवाबाद थाना क्षेत्र में एक नामचीन हार्डवेयर शोरूम पर गुरुवार की रात सेंट्रल जीएसटी की टीम पहुंची। मालिक से स्टॉक और बिलिंग को लेकर पूछताछ की। वह जवाब नहीं दे सके। अधिकारियों ने यहां से कई जरुरी दस्तावेज जब्त कर लिए। उन्हें बोरों में भरकर अपने साथ ले गई। रात करीब डेढ़ बजे तक ये कार्रवाई चली। कार्रवाई इतनी गोपनीय रही कि किसी को कानों कान भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को यहां पर टैक्स में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी जिसके बाद यहां पर रेड डाली...