बुलंदशहर, सितम्बर 14 -- जंक्शन चौकी क्षेत्र में श्री गणेश ट्रेडर्स हार्डवेयर की दुकान में कूमल लगाकर चोरो ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। खुर्जा जंक्शन के गांव ई.जू मौजपुर निवासी रोहित शर्मा ने बताया कि जंक्शन रोड पर श्री गणेश ट्रेडर्स के नाम से हार्डवेयर की दुकान है। शुक्रवार देर रात्रि चोरों ने कूमल लगाकर दुकान के गल्ले में रखें आठ लाख रुपए चोरी कर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जा रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...