बोकारो, सितम्बर 21 -- गोमिया, प्रतिनिधि। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हार्डकोर नक्सली फूलचंद मांझी ऊर्फ राज को गिरफ्तार कर तेनुघाट उपकारा भेज दिया है। वह गोमिया थाना क्षेत्र के सियारी के धमधमरवा गांव का निवासी है और उस पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। फूलचंद मांझी के खिलाफ चतरोचट्टी, जागेश्वर विहार, महुआटांड़ और गोमिया थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी चतरोचट्टी थाना कांड संख्या 38/23 से जुड़ी बताई जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने आत्मसमर्पण किया है या पुलिस ने उसे पकड़ा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फूलचंद मांझी 21 अप्रैल को हुए लुगु पहाड़ मुठभेड़ में शामिल था, जिसमें एक करोड़ रुपये के इनामी सहित आठ नक्सली मारे गए थे। उस समय वह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था। इसके अला...