औरंगाबाद, मई 14 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर पुलिस ने वर्षों से फरार हार्डकोर नक्सली जगलाल सिंह भोक्ता को उनके गढ़ लंगुराही पहाड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ-2 अमित कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि नक्सल मुक्त अभियान के तहत एसपी के निर्देश पर पुलिस और एसटीएफ की विशेष जांच टीम ने छापेमारी की। उन्होंने कहा कि नक्सलियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुप्त जानकारी के आधार पर मदनपुर पुलिस ने छापेमारी कर जगलाल सिंह भोक्ता को धर दबोचा। वह मदनपुर थाना में दर्ज दो नक्सली कांडों में वांछित था। एसडीपीओ ने बताया कि इस गिरफ्तारी से नक्सलियों का मनोबल टूटेगा। छापेमारी दल में कासमा थानाध्यक्ष, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...