गुमला, अगस्त 7 -- कामडारा। जिले के कामडारा थाना क्षेत्र के रेड़वा चंगाबारी वन टोली इलाके में पुलिस ने पीएलएफआई के रिजनल कमांडर और 15 लाख रुपये का इनामी मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में मारा गया। इस दौरान उसके साथ मौजूद अमृत होरो उर्फ मेचो और ओझा पहान समेत कई उग्रवादी अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। इस बाबत थाना प्रभारी शशि प्रकाश ने बताया कि एसपी के निर्देश पर पुलिस की दो टीमों ने मंगलवार शाम को ही रेड़वा जंगल के इलाके में प्रवेश किया था। पुलिस की दोनों टीमें अलग-अलग रास्तों से होकर चंगाबारी वनटोली गांव पहुंचीं। जहां नक्सली डेरा डाले हुए थे। गांव में पहुंचते ही कुत्तों के भौंकने की आवाज से पीएलएफआई उग्रवादी सतर्क हो गए और ट्रॉर्च जला कर चारों ओर निगरानी करने लगे। दूसरी ओर पुलिसकर्मी चट्टानों और झाड़ियों में पोजिशन ले चुके थे...