अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। कड़ाके की सर्दी ने आमजन के साथ-साथ दिल और उच्च रक्तचाप (बीपी) के मरीजों की चिंता बढ़ा दी है। चिकित्सकों के अनुसार ठंड के मौसम में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा सामान्य दिनों की तुलना में 20 से 30 प्रतिशत तक बढ़ जाता है। खासतौर पर सुबह 5 से 9 बजे के बीच ठंडी हवा के संपर्क में आने से अचानक तबीयत बिगड़ने के मामले सामने आ रहे हैं। ठंड में शरीर की रक्त नलिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। दीनदयाल अस्पताल के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके सिंघल का कहना है कि सर्दी के मौसम में बीपी मरीजों का रक्तचाप औसतन 10 से 15 एमएमएचजी तक बढ़ सकता है। कई मामलों में मरीजों को इसकी जानकारी तक नहीं हो पाती। अस्पताल की ओपीडी में बीपी से संबंधित मरीजों की संख्या में करीब 25 प्रतिशत तक इजाफा दर्...