नोएडा, दिसम्बर 7 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-107 स्थित हार्ट बीट सिटी सोसाइटी में क्लब हाउस कम कम्युनिटी सेंटर की रविवार से शुरुआत हुई। रविवार को इसका शुभारंभ भारत के अटॉर्नी जनरल और उच्चतम न्यायालय की तरफ से आमप्राली परियोजना के नियुक्त कोर्ट रिसीवर आर वेंकटरमणी ने किया। यह क्लब हाउस 5200 वर्ग मीटर में बनाया गया है। यह भूतल के अलावा दो मंजिला भवन बनाया हुआ है। इसमें 400 वर्ग मीटर में कम्युनिटी हॉल, स्क्वैश कोर्ट, क्रेच, रसोईघर, मल्टी पर्पज हॉल बनाया गया है। प्रथम तल पर एक जिम, योग और एरोबिक्स के अभ्यास एक कमरा है। द्वितीय तल पर छह गेस्ट रूम, लाइब्रेरी, इनडोर गेम्स एरिया, रिसेप्शन, किचन कम रेस्टोरेंट आदि सुविधाएं हैं। इसके शुभारंभ के मौके पर कोर्ट कमेटी के सदस्य रवि भाटिया, डीके मिश्रा, केपी महादेवस्वामी, एनबीसीसी के अध्यक्ष और प्र...