कोडरमा, जून 11 -- झुमरी तिलैया। शहर में स्मार्ट बाजार के बगल स्थित हार्ट एवं डायबिटीज क्लिनिक का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस क्लिनिक की स्थापना हृदय रोग और मधुमेह जैसी गंभीर बीमारियों के प्रभावी इलाज के उद्देश्य से की गई है। इस मौके पर समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। क्लिनिक में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. पी. कुमार अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य आधुनिक तकनीक और सटीक इलाज के माध्यम से मरीजों को बेहतर जीवनशैली प्रदान करना है। क्लिनिक में अत्याधुनिक उपकरणों की व्यवस्था की गई है और विशेष रूप से हृदय और डायबिटीज से जुड़ी नियमित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...