गढ़वा, जून 17 -- कांडी। प्रखंड के पतीला गांव में पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन नहर निर्माण कंपनी में काम कर रहे रोलर चालक रमजान अंसारी की मौत ह्र्दयगति रुकने के कारण हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है। मालूम हो कि रोलर चालक 50 वर्षीय रमजान की मौत सोमवार दोपहर में थानांतर्गत पतीला गांव स्थित नहर निर्माण साइट पर हो गयी थी। ग्रामीणों ने हत्या की आशंका व्यक्त की थी। थाना प्रभारी अविनाश राज ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर रमजान की मौत ह्र्दयगति रुकने के कारण होना बताया गया है। उसके शरीर पर किसी प्रकार का चोट का निशान पोस्टमार्टम में नहीं मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...