गढ़वा, सितम्बर 25 -- भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र के कैलान गांव में एलएंडटी कंपनी द्वारा निर्माणाधीन पानी टंकी में बतौर सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत कांडी थाना क्षेत्र के चेचरिया निवासी अनिल उपाध्याय की मंगलवार को हृदय गति रुकने से मौत हो गई। थाना प्रभारी रजनी रंजन के पहल पर एलएंडटी कंपनी के आईआर विनय पाठक व टाइम ऑफिसर पृथ्वी पात्रा मंगलवार देर शाम थाना पहुंचे। थाना प्रभारी की उपस्थिति में कंपनी के पदाधिकारियों और मृतक के परिजनों के बीच चली लंबी वार्ता के बाद कंपनी के उक्त दोनों पदाधिकारियों ने मृतक के आश्रित को नगद 5 लाख 50 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्रदान की। उधर थाना प्रभारी रजनी के उक्त मानवीय प्रयास की बदौलत कंपनी द्वारा मृतक के आश्रितों को मिले मुआवजा से मृतक के परिजनों ने उन्हें आभार व्यक्त किया। मृतक अनिल अपने घर के एकमात्र कमाऊ सदस...