समस्तीपुर, फरवरी 13 -- कल्याणपुर एक संवाददाता। क्षेत्र अंतर्गत बिरसिंहपुर गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 139 की सहायिका परमेश्वर पासवान की पत्नी दुखनी देवी का बुधवार की देर रात हार्ट अटैक के कारण मौत हो गई। परिजन के मुताबिक बुधवार की देर रात अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। घर के लोग जब तक डॉक्टर के यहां लेकर जाते तब तक उनकी मौत हो गई। उनके निधन पर मुखिया ममता देवी, जगरनाथ शाह, एवं आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका संघ के अध्यक्ष कृष्णा यादव, किरण राय, संयोजक राकेश कुमार माया, बिरला कुमार, बिरजू शाह एवं सेविका सोना कुमारी सहित दर्जनों लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...