हाजीपुर, नवम्बर 14 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के डीहबुचौली बीन टोला प्राथमिक विद्यालय के युवा शिक्षक के दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया। बताया गया है कि डीह बुचौली निवासी 45 वर्षीय शिक्षक जालिम सिंह का पुत्र राजेश कुमार सिंह को बुधवार की 11 बजे रात सीने में दर्द हुआ, लोग आनन फानन में उन्हें जंदाहा के निजी अस्पताल ले गए,जहां जाते ही उनकी दुखद मौत हो गए। मौत की खबर पर घर में कोहराम मच गया। मृत शिक्षक काफी मिलनसार व्यक्ति थे। उन्हें दो पुत्र जिसमे एक 6 साल एवं दूसरा 4 साल का पुत्र है। गुरुवार की सुबह काफी संख्या में उनके इष्ट मित्र एवं शुभचिंतक उनके अंतिम दर्शन को उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर राणा प्रताप सिंह, रमाशंकर सिंह, विनय कुमार सिंह, मोहन सिंह, गुंजन सिंह आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान...