अमरोहा, दिसम्बर 25 -- क्षेत्र के गांव डिडौली के रहने वाले करीब 58 वर्षीय तेजराम सिंह सैनी का गांव में ही मेडिकल है। बीती मंगलवार की रात वह मेडिकल स्टोर बंद कर अपने घर को चले गए। सोते समय अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत पर परिजन उन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले गए। यहां हालत में सुधार न होने पर चिकित्सक ने उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई। मेडिकल स्टोर संचालक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...