अमरोहा, जून 12 -- अमरोहा। जिले में हार्ट अटैक से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। शहर के मोहल्ला छेबड़ा निवासी पेशे से मजदूर करीब 32 वर्षीय मुनेश कुमार की मंगलवार शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई। शाम करीब छह बजे हालत बिगड़ने के बाद परिजन युवक को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने मौत की वजह हार्ट अटैक बताई। बुधवार को परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। युवक की पत्नी की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। परिवार में तीन बेटी व दो बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता की मौत से रोते-बिलखते बच्चों को देखकर लोगों की भी आंखें नम हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...