औरंगाबाद, अगस्त 31 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर प्रखंड के एकौनी ग्राम निवासी 60 वर्षीय महेंद्र सिंह का निधन हार्ट अटैक से हो गया। बताया जाता है कि वे शाम करीब पांच बजे रेपुरा घूमने गए थे। इसी दौरान अचानक सीने में जलन और तेज दर्द की शिकायत हुई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। परिजन और ग्रामीण उन्हें तुरंत अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। निधन की सूचना मिलते ही परिजनों से मिलने और उन्हें सांत्वना देने के लिए काराकाट सांसद राजाराम सिंह, अजय मेहता, रंजीत कुमार सहित कई लोग पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...