हाथरस, अक्टूबर 11 -- - सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिवार के लोग शव लेकर चले गए घर हाथरस। मथुरा से ट्रेन में सवार होकर हाथरस लौट रहा युवक हार्ट अटैक से अचेत हो गया। सिटी स्टेशन से युवक को अचेत हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद अस्पताल पहुंचे परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए। कोतवाली इगलास क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र पुत्र जगवीर सिंह कांच लगाने का काम मजदूरी पर करता था। वह काम करके मथुरा से देररात को ट्रेन में सवार होकर हाथरस लौट रहा था। इसी दौरान वह अचेत हो गया और ट्रैन में ही गिर गया। सिटी स्टेशन पर उसे अचेत हालत में ट्रेन से उतारने के बाद एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी मिलने पर मृतक के ...