बागेश्वर, जुलाई 21 -- बागेश्वर, संवाददाता जाख निवासी आईटीबीपी के हवलदार की रविवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई है। वह तीन बटालियन बरेली में तैनात थे। सोमवार को उनका सरयू गोमती संगम पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। उनके निधन पर विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख जताया है। 54 वर्षीय जाख निवासी हवलदार नारायण सिंह परिहार पुत्र दान सिंह परिहार तीन बटालियन बरेली में तैनात थे। शनिवार को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। उनके पार्थिव शरीर को उनके गांव लाया गया। यहां परिजनों की अश्रुपूरित विदाई के बाद शवयात्रा शुरू हुई। उसके बाद सरयू संगम पर उनका सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई। उनके दो बेटे हैं। एक सेना में तथा दूसरा मर्चेंट नेवी में तैनात हैं। आईटीबीपी के इंस्पेक्टर हयात सिंह के नेतृत्व में पहुंची आईटीबीपी की दुकड़ी ने उन्हें अंतिम सलामी दी। उनक...