हाथरस, अगस्त 20 -- हाथरस। जंक्शन के गांव बरौली निवासी अधेड़ की अचानक से हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए और उनको अचेत हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर ले गए। डॉक्टर ने अधेड़ की मौत हार्ट अटैक से होने की संभावना व्यक्त की। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव बरौली निवासी 50 वर्षीय कुलदीप पुत्र विजय कुमार की मंगलवार की सुबह अचालक से हालत खराब हो गई। वह अचेत हो गए। परिजन यह देख घबरा गए और उनको आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए और वह रोने लगे। यहां पर डॉक्टर ने हार्ट अटैक से अधेड़ की मौत होने की संभावना व्यक्त की। जिसके बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान ...