भभुआ, जून 28 -- भभुआ। हार्ट अटैक से सिविल कोर्ट के वकील अमरेंन्द्र तिवारी का शनिवार को निधन हो गया। सीवों निवासी वकील को गम्भीर स्थिति में परिजन सदर अस्पताल लेकर आए। डाक्टर द्वारा स्वास्थ्य जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविन्द्र नाथ चौबे, महासचिव मंटू पाण्डेय सहित अन्य वकील ने पहुंचकर श्रद्धांजलि दी। वकील के निधन पर अधिवक्ता संघ भवन में शोकसभा 30 जून को आयोजित की जाएगी। हि.प्र. मारपीट में दो महिला सहित चार घायल भभुआ। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट में दो महिला सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों में चैनपुर थाना क्षेत्र के गुनाई की उर्मिला देवी, पानपति देवी, सेमरा के छोटन मिश्रा व करजांव के रामचन्द्र कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को उनके परिजनों द्वारा सदर अस्पताल में लाकर इलाज करा...