लखनऊ, सितम्बर 7 -- लखनऊ, संवाददाता। हार्ट अटैक के बाद मरीज के पुनर्वास में आयुर्वेद का इलाज काफी कारगर है। एम्स दिल्ली से इलाज कराने वाले एक मरीज को आयुर्वेद के डॉक्टरों ने इलाज देकर उसका इजेक्शन फ्रेक्शन बढ़ाने में सफलता पाई है। टूड़ियागंज के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल के काय चिकित्सा विभाग के प्रमुख रहे डॉ. संजीव रस्तोगी ने बताया कि नई दिल्ली के फिजियोथेरेपिस्ट मरीज (49) को पिछले साल 17 जनवरी को हार्ट अटैक आया था। उनका इलाज एम्स दिल्ली में हुआ। वहां जांच में पता चला कि मरीज के दिल के कुछ हिस्से ने काम करना बंद कर दिया और दिल से शरीर को पहुंचाए जाने वाले रक्त का प्रवाह मात्र 20 फीसदी ही रह गया था। रक्त का प्रवाह बहुत कम हो जाने के कारण मरीज को दैनिक कार्य करने में दिक्कत के साथ कमजोरी लगती थी। बहुत अधिक सुधार न होने पर एलोपैथ के...