हापुड़, नवम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दापाड़ा में क्लीनिक के बाहर हाथ धोते समय एक चिकित्सक की हार्ट अटैक पड़ने से मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। मोहल्ला त्रिलोकीपुरम निवासी वाहिद चिकित्सक है। मोहल्ला गद्दापाड़ा में उनका क्लीनिक है। मंगलवार को वह अपने क्लीनिक पर मौजूद थे। इसी बीच वह पानी लेने के लिए क्लीनिक के बाहर निकले। इसी बीच अचानक हार्ट अटैक पड़ने से बेहोश हो गए। यह मामला देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने चिकित्सक को उठाया। लोगों ने मुंह पर पानी आदि डालकर चिकित्सक को होश में लाने का प्रयास किया। हालत गंभीर देख आनन फानन में उन्हें स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्ह...