काशीपुर, जून 12 -- बाजपुर, संवाददाता। कोतवाली के बैरक में अचेत अवस्था में मिले हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा की मौत हार्ट अटैक से हुई थी। कांस्टेबल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि बुधवार की शाम बैरक में स्थानांतरित होकर आए हेड कांस्टेबल राजीव वर्मा अचेत अवस्था में मिले थे, जिसके बाद एसएसआई विनोद फर्त्याल और टीम ने उन्हें सरकारी अस्पताल भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। कोतवाल ने बताया कि मौत की पुष्टि के बाद पुलिस ने उनके शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली। जिसमें उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण होने की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मौत के बाद कोतवाली परिवार में शोक है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...