नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- अक्सर हम लोगों को हार्ट अटैक तो कुछ को कार्डियक अरेस्ट होने की खबरें हम सुनते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा दोनों एक ही है या अलग। मुंबई के ऑर्थोपेडिक सर्जन, हेल्थ एजुकेटर और न्यूट्री बाइट वेलनेस के को-फाउंडर डॉक्टर मनन वोरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया है हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट दोनों में अंतर होता है। अगर किसी को हार्ट अटैक होता है, तब शरीर क्या सिग्नल देता है और कार्डियक अरेस्ट होने पर क्या करना चाहिए। चलिए पूरी डिटेल्स आपको बताते हैं।हार्ट अटैक डॉक्टर के मुताबिक, हार्ट को आप शरीर का हाउस मान लें। दिल से खून का दौरा शुरू होकर बॉडी की अलग-अलग जगहों पर पहुंचता है। दिल की सभी नसों और जगहों पर ब्लड सर्कुलेशन होना जरूरी है, जिससे वह धड़कता रहे। जब किसी भी पाइप मे...