कौशाम्बी, फरवरी 3 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के शेखपुर रसूलपुर गांव निवासी 55 वर्षीय प्रेमचंद्र पुत्र रामधन सफाईकर्मी थे। इस समय उनकी तैनाती मोहम्मदपुर गांव में थी। पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि रविवार शाम प्रेमचंद्र को अचानक सीने में दर्द होने लगा। परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान सफाईकर्मी की मौत हो गई। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के चार बेटी और एक बेटा है। तीन बेटी और बेटा की शादी हो चुकी है। एक बेटी की शादी होनी बाकी है। परिजनों ने सोमवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...