हाजीपुर, अप्रैल 25 -- लालगंज । सं.सू. गुरुवार को हार्टअटैक से एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार सुरेश चौबे का निधन हो गया। वे 42 वर्ष के थे। गुरुवार की सुबह सोकर उठे। तो चक्कर आ गया और धीरे-धीरे बेहोशी की स्थिति बनने लगी। परिजन उन्हें लालगंज में चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे, जहां ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया। जब तक उपचार शुरू हुआ उनकी मौत हो गई। बुधवार की रात तक उन्होंने समाचार संकलन किया था। मौत की खबर से उनके गांव मानिकपुर पकड़ी के कई घरों में चूल्हे नहीं जले। मां, पत्नी, बेटा, बेटी, भाई सबका रोते-रोते हाल बेहाल है। 16 वर्षीय पुत्र अंश ने मुखाग्नि दी। दाह संस्कार में लालगंज नगर परिषद के सभापति कंचन साह, जिला पार्षद विनोद राम, मुखिया गणेश राय, अनिल राय, रमन लाल यादव, माधव सिंह, विनय राय, जितेंद्र राय, अल्टर राय, पप्पू यादव, वीरेंद्र यादव, मृ...