सासाराम, जून 13 -- शिवसागर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र मचवार गांव के समीप शुक्रवार की अहले सुबह टहल कर घर आने के क्रम में रास्ते में एक युवक गिर गया। जिसे ग्रामीण ने सदर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने एक युवक का शव बरामद कर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के मचवार के राजेंद्र पांडेय के पुत्र राकेश कुमार पांडेय के रूप में हुई है। जो ऑनलाइन शॉपिंग में डिलीवरी का कार्य करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...