अमरोहा, नवम्बर 9 -- थाना सैदनगली क्षेत्र के गांव ढ़क्का निवासी 45 वर्षीय शमीम अहमद पुत्र जहीर अहमद की शुक्रवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई। शमीम अहमद ट्रक ड्राइवर थे। परिजनों ने बताया कि घर पर बैठे शमीम को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की वजह हार्ट अटैक बताया गया। परिवार में कोहराम मच गया। बेहद गमगीन माहौल में शव का दफीना कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...