प्रयागराज, फरवरी 17 -- महाकुम्भ नगर। पत्नी संग महाकुम्भ आए आगरा के एक श्रद्धालु की दिल की धड़कन रुकने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगरा के खेड़ागढ़ निवासी 45 वर्षीय नरेश कुमार अपनी पत्नी सीमा के साथ गांव के अन्य लोगों के साथ बस से कुम्भ मेला में स्नान करने आए थे। स्नान करने के बाद सोमवार की शाम जैसे ही बेला कछार पार्किंग में पहुंचे अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और जमीन पर गिर गए। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक नरेश की मौत हो गई। यह देख पत्नी संग आए गांव के अन्य लोगों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...