लातेहार, सितम्बर 21 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के झाबर गांव अंतर्गत दो मुहान पुल के पास शनिवार को एक हार्इवा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वाहन चालक बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार हार्इवा वाहन ओल्हेंपाट गांव की ओर से झाबर की ओर आ रही थी। इसी दौरान दो मुहान पुल के समीप तीखे मोड़ पर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया,जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पुल के डिवार्इडर में फंस गया,अन्यथा पुल के नीचे गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था। इस दुर्घटना में वाहन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि, चालक पूरी तरह सुरक्षित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...