सीतापुर, मार्च 11 -- महमूदाबाद, संवाददाता। श्रीसंकटा देवी धाम में विराजमान श्रीखाटूश्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव का आयोजन श्याम परिवार के द्वारा किया गया। धाम परिसर में सायं कालीन आरती के पश्चात भजन संध्या के दौरान बाबा खाटूश्याम के जयकारों से पूरा परिसर गुंजायमान रहा। भजन गायकों ने देर रात तक श्याम प्रेमियों को आनंदित किया। भजन गायक सुधीर सोनी द्वारा दुनिया देव हजारों हैं बजरंगबली का क्या कहना... के साथ हुआ। भजन गायिका नेहा द्विवेदी ने मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का..., रंजीत शर्मा ने हारे का सहारा खाटूश्याम हमारा... भजन प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरी। कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने पुष्पों व गुलाल के साथ होली खेली। कार्यक्रम का आयोजन प्रवीण अग्रवाल, सारिका अग्रवाल, नारायण दास अग्रवाल, सुशील अग्रवाल द्वारा किया गया। संचालन रंजीत शर्मा...