अलीगढ़, दिसम्बर 31 -- दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ, गांव में तनाव को देखते हुए पुलिसबल किया गया तैनात n मृतक के परिवार की चाची व भाई भी हुए थे घटना में घायल n पूर्व से चली आ रही मारपीट व छेड़छाड़ की रंजिश को हत्या ने दिया नया रूप दादाें, संवाददाता। थाना दादों क्षेत्र के गांव हारुनपुर कलां निवासी मृतक के भाई तोताराम पुत्र भूदेव सिंह ने अपने 45 वर्षीय भाई भगवानदास की बीते साेमवार देर शाम काे लाेह की राेड व पाइप से पीट-पीट कर की गई हत्या का मुकदमा गांव के 10 लाेगाें के विरूद्ध दर्ज कराया गया है। पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। शेष की तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। क्षेत्राधिकारी छर्रा संजीव तोमर व थाना दादाें प्रभारी निरीक्षक सरिता द्विवेदी व अन्य पुलिस बल ने बीते साेमवार की शाम 07.00 बजे ग्राम हारनपुर कला...