मेरठ, जून 1 -- मेरठ। प्रांतीय ऐतिहासिक नौचंदी मेला पटेल मंडप में शनिवार को श्री खाटू श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट जागृति विहार के तत्वावधान में श्री श्याम महोत्सव भजन संध्या का आयोजन किया गया। खाटू श्याम और माता रानी के भजनों के गुणगान से पटेल मंडप गूंज गया। मंच पर आकर्षण फूलों से सजा खाटू श्याम का दरबार आकर्षण का केंद्र रहा। श्याम महोत्सव का का शुभारंभ महापौर हरिकांत अहलूवालिया, भाजना नेता आलोक सिसौदिया और कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने ज्योति प्रज्जवलित कर किया। अनिल गोयल ने विधि विधान से मंच पर पूजन कर बाबा के दरबार में ज्योत प्रज्जवलित कर बाबा का आह्वान किया और लो आ गया खाटू वाला भजन का गुणगान किया, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है भजनों का गुणगान किया। अपर नगर आयुक्त लवी त्रिपाठी बाबा के दरबार पहुंची और पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया। भजन संध्य...