दरभंगा, जून 21 -- हायाघाट, संवाद सूत्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, दरभंगा की हायाघाट इकाई के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 'सकोरा अभियान के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम किया। इस अभियान का उद्देश्य विशेषकर गर्मी में पानी की कमी से जूझ रहे पक्षियों के लिए मिट्टी के सकोरे (पानी के पात्र) उपलब्ध कराना रहा। कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगों से अपील की कि वे अपने घरों की छतों, बालकनी और खुले स्थानों पर सकोरे रखें ताकि पक्षियों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल सके। इस दौरान कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने सकोरे रखकर जलभराव किया और लोगों को जागरूक भी किया। नगर सह मंत्री शिवसुंदर सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए पक्षियों का संरक्षण आवश्यक है और यह अभियान उसी दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। हमें इस मुहिम से जुड़कर छोटे-छोटे क...