हापुड़, सितम्बर 8 -- हापुड़ में रविवार को भी मौसम के कई रंग देखने को मिले। सुबह मौसम साफ होने की वजह से तेज धूप खिली। लेकिन दोपहर को मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में काले बादल छा गए और झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे कई सड़कों पर जलभराव हो गया, जबकि कई जगह कीचड़ पसर गई। पिछले तीन दिन से हापुड़ में सुबह से दोपहर तक तेज धूप खिल रही है। दोपहर को आसमान में बादल छाने के साथ ही झमाझम बारिश हो रही है। रविवार को भी सुबह से ही तेज धूप खिली रही। लेकिन दोपहर को मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में काले घने बादल छा गए। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम सुहाना हो गया और लोगों को तेज धूप से राहत मिली। लेकिन बारिश की वजह से गढ़ रोड, मेरठ गेट, भीम नगर, न्यू भीमनगर, गढ़ गेट पुलिस चौकी, अयोध्यापुरी, गोल मार्केट, कोठी गेट, नूरबफान गंज, तगासराय, कोटला सादात, इंद्रगढ़...