हापुड़, सितम्बर 10 -- श्री रामलीला समिति रजिस्टर्ड हापुड़ द्वारा हर साल की भांति इस साल भी रामलीला का भव्य मंचन आयोजित किया जाएगा। रामलीला के मंचन से पूर्व बुधवार को रामलीला मैदान स्थित पंचवटी मंदिर में भूमि पूजन का आयोजन किया गया। भूमि पूजन सुधीर कुमार त्यागी शास्त्री द्वारा मंत्र जाप कर एवं हवन कर विधिवत आरती की गई। भूमि पूजन के हवन में मुख्य यजमान सनातन हिंदू वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष संजय नाथ योगी द्वारा विनोद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। हवन के दौरान शास्त्री ने बताया कि भूमि पूजन का मुख्य उद्देश्य देवी देवताओं से आग्रह करना होता है कि आप हमारी भूमि पूजन वाले स्थान पर आइये एवं मेरे सभी कार्य अपने सामने सिद्ध करके पूर्ण कीजिए। समिति के सभी सदस्यों ने हवन में आहुति दी गई। शास्त्री ने समिति के सदस्यों को श्री रामलीला महोत्सव को ...