हापुड़, दिसम्बर 31 -- हापुड़ बार एसोसिएशन के चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी की ओर से चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। जिसके बाद जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ताओं ने तैयारियों को शुरू कर दिया है। नामांकन प्रक्रिया दो जनवरी 2026 से शुरू होगी। जबकि मतदान नौ जनवरी 2026 को होगा। दस जनवरी को मतगणना होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी संदीप कुमार त्यागी, सहायक चुनाव अधिकारी सूरज कुमार, आदिल चौधरी ने बताया कि हापुड़ बार एसोसिएशन की वर्ष 2026-27 की कार्यकारिणी का चुनाव कराने के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। दो जनवरी 2026 की सुबह दस बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। यह प्रक्रिया तीन जनवरी की शाम चार बजे तक चलेगी। तीन जनवरी को शाम चार बजे के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। पांच जनवरी को सुबह दस बजे...